होम /न्यूज /झारखंड /शादी नहीं अभी पढ़ना चाहती हूं...! बीडीओ को आवेदन देकर छात्रा ने रुकवाया अपना बाल विवाह

शादी नहीं अभी पढ़ना चाहती हूं...! बीडीओ को आवेदन देकर छात्रा ने रुकवाया अपना बाल विवाह

पुलिस ने थाने बुलाकर लड़की के माता-पिता को हिदायत देकर घर भेजा. (सांकेतिक तस्वीर)

पुलिस ने थाने बुलाकर लड़की के माता-पिता को हिदायत देकर घर भेजा. (सांकेतिक तस्वीर)

Kodarma News: नवमी कक्षा में पढ़ने वाली गुड़िया की शादी घरवालों ने 12 मई को तय कर दी थी. लेकिन गुड़िया ने बाल विवाह करने ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- रितेश लोहानी

    कोडरमा. झारखंड में तमाम जागरुकता अभियान और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई ऐसे माता- पिता हैं, जो अपने नाबालिग बच्चों की शादी कराने से परहेज नहीं करते. कोडरमा में 17 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने साहस और समझदारी का परिचय देते हुए नाबालिग उम्र में दुल्हन बनाकर ससुराल भेजने के अपने माता- पिता के मनसूबे को नाकाम कर दिया.

    घटना डोमचांच थाना के काराखुट गांव का है. गुड़िया की शादी तय हो गई थी, लेकिन उसने अपने सहेलियों के साथ मिलकर अपनी शादी रुकवा दी. दरअसल नवमी कक्षा में पढ़ने वाली गुड़िया की शादी घरवालों ने 12 मई को तय कर दी थी. लेकिन गुड़िया ने घरवालों से बाल विवाह कराने से मना किया, फिर भी घरवाले नहीं माने. जिसके बाद गुड़िया ने अपने सहेलियों के साथ डोमचांच बीडीओ उदय कुमार सिन्हा को अपनी शादी रुकवाने के लिए आवेदन दिया.

    आवेदन में गुड़िया ने लिखा कि मेरी उम्र अभी 17 वर्ष हो रही है, मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूं. मैं अभी पढ़ना चाहती हूं. उसके आवेदन पर बीडीओ ने तत्परता दिखाई और डोमचांच पुलिस की मदद से नाबालिग की शादी रुकवा दी. डोमचांच थाने में लड़की के अभिभावक से बॉन्ड भरवाया गया. साथ ही अभिभावक को सख्त हिदायत भी दी गई.

    बता दें कि झारखंड में तमाम जागरुकता अभियान और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई ऐसे माता- पिता हैं, जो अपने नाबालिग बच्चों की शादी कराने से परहेज नहीं करते.

    Tags: Child marriage, Jharkhand news, Kodarma news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें