रिपोर्ट- रितेश लोहानी
कोडरमा. बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के शारदा माइंस में वर्चस्व जमाने को लेकर हुई गोलीबारी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शारदा माइंस में कब्ज़ा जमाने को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. घटनास्थल झारखंड-बिहार की सीमा पर था, जिसमें एक पक्ष का तार कोडरमा जिले से जुड़ा था. इस मामले में एक पक्ष के 7 लोगों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा पक्ष अब भी पुलिस के रडार से बाहर है.
दरअसल; पुलिस कप्तान कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बाइक से 3 युवक हथियार के साथ तिलैया से कोडरमा जा रहे हैं. पुलिस ने होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप काले रंग की पल्सर पर सवार 3 लोगों को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बाइक सवार सोनू खान, प्रिंस खान, अंशु सिंह के पास से दो अवैध पिस्टल, एक दो नाली बंदूक और मोबाइल बरामद किया गया.
इन तीनों की निशानदेही पर बबलू पांडेय, मिस्टर अंसारी, मो. सुहैल, मो. इसराईल की गिरफ्तारी की गई, साथ ही अवैध हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और सभी बेल पर बाहर थे.
मिली जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने शारदा माइंस गोलीबारी में शामिल होने की बात स्वीकार की है. कोडरमा जिले पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात अपराधियों के अलावे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Jharkhand news
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना