रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड के गुमला में परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का (Lance Naik Albert Ekka) की प्रतिमा के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. शरारती तत्वों ने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप स्थापित शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. शहीद के हाथों में पकड़े गए संगीन (बंदूक) को तोड़ दिया गया है. आधा संगीन टूट गया है. सुबह को जब युवा समाजसेवी मनीष कुमार सिंह स्टेडियम के समीप पहुंचे तो उन्होंने टूटे हुए संगीन को देखा और इसकी जानकारी दी. बता दें कि प्रतिमा स्थापित होने के बाद से अब तक करीब आधा दर्जन बार शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. हालांकि, हर बार प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसकी मरम्मत प्रशासन कराता है.
युवा समाज सेवी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित है. वहां सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. चाय, पान के अलावा कई दुकान है. पास में ही डीसी, एसपी, एसडीओ, डीएसपी के अलावा तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों का कार्यालय और आवास है. प्रतिमा के ठीक बगल में जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय है. इसके बाद भी शरारती तत्वों ने इस प्रकार की हिमाकत की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिमा को रात में क्षतिग्रस्त किया गया है. प्रशासन से शरारती तत्वों की पहचान करने की मांग की गई है. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है. जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. बार-बार अलवर एक्का की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है जिस पर रोक लगे.
शहीद अलबर्ट एक्का
शहीद अलबर्ट एक्का बिहार और झारखंड राज्य के एक मात्र परमवीर चक्र विजेता हैं. 1971 के युद्ध में दुश्मन की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा था, जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. तबअलबर्ट एक्का दौड़ते हुए टॉप टावर के ऊपर चढ़ गये थे. इसके बाद टॉप टावर के मशीनगन को अपने कब्जे में लेकर दुश्मनों को तहस नहस कर दिया था. इस दौरान उन्हें 20 से 25 गोलियां लगी थी, पूरा शरीर गोलियों से छलनी था.वे टॉप टावर से नीचे गिर गये थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
तारक मेहता से पहले ये 8 सितारे शो को कर चुके हैं टाटा-बाय-बाय, याद है या भूल गए! देखिए LIST
Cannes 2022: सिर्फ दीपिका नहीं उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया का भी दिखा खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें
राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने-PHOTOS