जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकैया टांड का है, जहांं शनिवार देर रात एक अज्ञात हाइवा ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें मकैया गांव निवासी प्रमुख यादव की मौके पर ही
हो गई और उसके साथ बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार हाइवा का चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को
पर रखकर N-99 को मकैया टांड के पास चंदवा-बालूमाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को नौकरी दी जाए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 13, 2019, 10:48 IST