रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लातेहार के चंदवा थाना इलाके के एनएच 75 का है, जहां देवनद पुल के पास हादसा हुआ है. घटना में एक अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरा. हादसे में चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया.
मामले की जानकारी देते हुए चंदवा थाने के एएसआई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर देवनद पुल से एक ट्रक नदी में गिर गया है. यह ट्रक जमशेदपुर से माल लोड कर जा रहा था. घटना में
हो गई है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. ट्रक से दोनों शवों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार देवनद पुल पर आये दिन हादसे होते रहते हैं. घटना के बाद ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. स्थानीय लोगों की सहायता से
कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक पाइप से लदा था, जो किसी हथियार का एक हिस्सा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 18, 2018, 13:37 IST