रिपोर्ट- संजय भारती
लातेहार. लातेहार के मनिका में पुलिस ने 25 सीरीज केन बम बरामद किये. पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ी क्षति हुई है. पुलिस के अनुसार ये सभी बम सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन बमों को बरामद किया, फिर डिफ्यूज कर दिया. बमों को मनिका के जंगल से बरामद किया गया.
लातेहार एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को मनिका के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जमीन में छिपाकर लगाए गए 25 सीरीज केन बम बरामद किए. पुलिस के अनुसार बरामद बमों की तीव्रता बहुत अधिक हो सकती है. एक बम का वजन लगभग 25 किलो है, जो बड़ी तबाही मचाने के लिए काफी था.
मनिका थाना प्रभारी ने बताया कि जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर मनोहर, गणेश और आजाद का दस्ता लगातार इस इलाके में मूवमेंट कर रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस टीम गठित कर सीआरपीएफ के साथ सर्च आपरेशन चलाया. इसी दौरान मनिका थाना के बरवइया से सटे जंगल में 25 केन बम बरामद किये गये. बाद में सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Latehar news, Naxal affected area