2014 में जीती थी झामुमो.
यह है सीट प्रोफाइल
Rural (Scheduled Tribes) सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 7.36% और अनुसूचित जनजाति आबादी 57.4% है. यह विधानसभा सीट जिस ज़िले में स्थित है, वहां की साक्षरता दर 68.85% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 208790 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 103717 पुरुष, 105071 महिलाएं और 2 वोटर थर्ड जेंडर के रहे.
इनके अलावा सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 188397 पात्र वोटर थे, जिनमें से 94688 पुरुष, 93709 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 154 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 154453 थी. Kharasawan सीट पर लिंग अनुपात 1013.05 है.
2014 में जीती थी झामुमो
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में के Dashrath Gagrai ने इस सीट पर BJP प्रत्याशी को 11966 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 8.17% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर JMM का वोट शेयर 49.15% था. 2009 में के BJP ने इस सीट पर INC प्रत्याशी को 27219 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 24.3% वोटों के अंतर से हराया था.
वोटर टर्नआउट
2019 चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे. 2014 में 9 और 2009 में 15 उम्मीदवारों ने इस सीट से चुनाव लड़ा. 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में 72.81% कुल मतदान हुआ. 2014 में इस सीट पर कुल टर्नआउट 77.76% था, जबकि 2009 में 72.52% रहा था.
.
Tags: Jharkhand Assembly Election, Jharkhand Assembly Election 2019, Jharkhand Assembly Profile, Jharkhand Election 2019, Kharsawan Assembly Result S27a057
WTC Final: 'कमाल का प्रतिद्वंद्वी, रफ्तार कभी कम नहीं होती', सिराज की बॉलिंग के फैन बने रिकी पोंटिंग
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली