रिपोर्ट-आकाश साहू
लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के समीप सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर अपने आप को भी घायल कर लिया. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सनकी प्रेमी का पहचान इटकी निवासी शुभम बैठा के रूप में हुई, वहीं प्रेमिका अनुश्री लाकड़ा बोकारो की रहने वाली है.
दरअसल युवक के शादी के प्रस्ताव को युवती ने ठुकरा दिया. जिसके बाद प्रेमी ने चाकू से लड़की के गर्दन पर हमला कर दिया और फिर अपने गर्दन को भी घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों रोड पर गिर गए. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं.
लड़की की बहन नीलम उरांव ने बताया कि रविवार को उसके घर उसकी मां एवं बहन अनुश्री आई थी. थोड़ी देर बाद शुभम बैठा नाम का लड़का भी उसके घर आया. और उसकी बहन को कुछ कागजात दिखाने के बहाने बाहर ले गया. वहीं उसने बहन पर चाकू से वार कर दिया और खुद को चाकू से घायल कर लिया.
घायल अनुश्री लकड़ा ने बताया कि वह लड़के को लगभग डेढ़ साल से जानती है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है, पर दोनों अलग-अलग जाति के हैं. और लड़के से वह 3 साल बड़ी है. इसलिए उसने प्रेमी शुभम को शादी से मना कर दिया. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. लोहरदगा आकर इस घटना को अंजाम दिया. दोनों में फेसबुक के जरिए पहचान हुई थी. फिर प्यार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Lohardaga news
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?