रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. झारखंड समेत देशभर के अलग-अलग जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या (Increase In Corona Cases) में फिर से इजाफा होने की खबरें आ रही है. झारखंड में तो बीते हफ्ते दोगुने से भी अधिक रफ्तार से कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Cases In Jharkhand) पाए गए. अब ऐसे में झारखंड के विभिन्न-विभिन्न जिलों के अधिकारी भी अपने-अपने स्तर से कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रयास में जुट गए हैं. ताजा मामला झारखंड के लोहरदगा जिले का है, जहां कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर डंडा लेकर उतर गए हैं. दरअसल सोमवार को लोहरदगा के एसडीएम अरविंद कुमार लाल, डीटीओ अमित बेसरा, सीओ अरुण तिर्की और नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र कुमार हाथ में डंडा लेकर शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक में मास्क जांच के लिए सड़क पर उतर गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग हैरान थे लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि सभी अधिकारी डंडा लेकर सड़क पर क्यों निकल पड़े हैं?
बताया जाता है कि मास्क जांच अभियान के तहत अधिकारी हाथों में डंडा लिए सड़क पर निकले थे और सड़क पर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे थे. अधिकारी लोगों को डंडा दिखा-दिखा रोक रहे थे, इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग भी थोड़ी देर के लिए हैरान थे.
बता दें, कोरोना को लेकर हुई जिला प्रशासन की बैठक में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कोरोना से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए. उन्होंने कोरोना की नियमित जांच और वैक्सीनेशन पर जोर देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और तमाम वैसी जगह जहां लोग बाहर से आ रहे हैं वहां जांच की समुचित व्यवस्था कराएं.
इस दौरान एसडीएम अरविंद कुमार लाल ने कहा कि आज मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है ताकि लोग संभल जाएं. लेकिन, लोग आगे भी लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Cases, Jharkhand news, Lohardaga news