जिले में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Patient) मिला, जो गर्भवती महिला है. इसकी पुष्टि उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने की. डीसी ने बताया कि 26 वर्ष सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) दिल्ली से लोहरदगा लौटी हैं. यहां लौटने के बाद उनके सैंपल की जांच निजी लैब में हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उपायुक्त ने बताया कि अब संक्रमित महिला जवान की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जवान को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.
लोहरदगा में 17 मई को पहला, 19 मई को दूसरा और 26 मई को तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. रविवार यानी 31 मई को चौथा मरीज मिला है. इनमें से 17 और 19 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर 30 मई को अस्पताल से घर लौट चुके हैं. जबकि 26 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज फिलवक्त कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत है.
संक्रमित महिला जवान जिले के सेन्हा प्रखंड की रहने वाली है. और दिल्ली में तैनात थी. महिला को दिल्ली से लाने के लिए पति और गांव एक शख्स कार से दिल्ली गये थे, जहां से 26 मई को तीनों वापस लोहरदगा लौटे. जिसके बाद जवान खुद से कोरोना जांच के लिए निजी लैब में सैंपल भेजी और होम क्वारंटाइन में रहने लगी. जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. महिला के संपर्क में आए उनके पति, दिल्ली गया ग्रामीण और उसके संपर्क में कई लोगों को होम क्वारंटाइन रखकर जांच के लिए सैंपल लिये गये हैं.
उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है. सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का दृढ़ता से पालन करने की जरूरत है. उपायुक्त ने लोगों से अपील कर कहा कि अगर किसी को बहुत जरुरी कार्य न हो, तो घर से बाहर भीड़-भाड़ में न निकलें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2020, 08:04 IST