पुलिस ने खुलासा किया.सोमवार को पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पिछले एक वर्ष से अभिजित ग्रुप के एल्यूमीनियम के
कर उसे लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के दुपट्टा चौक गौस नगर में पिघला कर एल्यूमीनियम का कीमती बर्तन बनाकर बाजार में बेचने का काम किया करते थे.आरोपी अब्बास खान,नफीस अंसारी और शहनवाज खान ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं.
पुलिस ने चोरी किए गए चार क्विंटल एएल्यूमीनियम तार,बर्तन बनाने वाली अवैध फैक्ट्री से मशीनरी, निर्मित बर्तन, एक वाहन, मोबाइल सहित कई सामान मौके से बरामद किया हैं.आरोपियों के द्वारा कुडू थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसे सदर थाना क्षेत्र में खपाने का काम किया जा रहा था.पुलिस ने पूरी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त की.इससे पहले भी पास के क्षेत्र में एक ट्रक में चोरी किया बिजली वाला एल्यूमीनियम का तार ट्रक में छोड़ कर भागे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2018, 23:41 IST