रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिले में सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलुस पर हुए पथराव के बाद आगजनी की घटना से हालात तनावपूर्ण बना हुआ है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा-144 लागू कर दी है. जिले में इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है.
रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद हिरही, कुजरा, कुर्से और हेंदलासो गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद मौके पर बने हुए हैं. जिले के बड़े अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार को रामनवमी जुलूस हिरही की ओर से आ रही थी. जब यह कब्रिस्तान के पास पहुंची तो डीजे का साउंड बंद कराने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. पथराव के बाद पास में लगे रामनवमी मेले में उपद्रवियों द्वारा आग लगा दी गई. करीब 10 मोटरसाइकिल और एक वैन और कुछ दुकानों को जला डाला गया. जवाब में दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस पथराव में दोनों समुदाय की ओर से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
हिंसा की सूचना पर जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराकर गांव में पुलिस की तैनाती कराई गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
रैप के जवान मौके पर डटे हुए हैं. शहरी क्षेत्र के संवेदशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Communal Tension, Jharkhand news, Lohardaga news