लोहरदगा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क का हाल देखें.
आकाश साहु
लोहरदगा. किसी भी क्षेत्र का विकास वहां की शिक्षा और सड़कों से मापा जाता है. लोहरदगा जिले में भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई गांवों में सड़क निर्माण कराया गया था. लेकिन ये सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गईं. अब ये सड़कें बदहाल हैं. अपने निर्माण के महज 3 साल के भीतर इन सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन सड़कों पर बनवाए गए पुल बह गए. हल्की बारिश में ही सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं. इनपर लोगों का पैदल चलना भी दूभर होता है.
3 बरस के भीतर सड़कों की हुई इस दुर्दशा पर योजना का काम देख रहा आरयू विभाग इसपर चुप्पी साधे बैठा है और काम कराने वाले ठेकेदार इसपर कार्य ही नहीं कर रहे. प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों की मरम्मती कार्यकाल 5 साल तक की होती है, लेकिन बनने के बाद से संवेदक ने एक बार भी इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई है. इसपर विभाग ने कुछ करवाई नहीं की, नतीजा यह रहा कि 3 बरस में सड़कें गायब होने लगीं.
इस बारे में जब न्यूज18 ने जिला उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे नए आए हैं. आपके माध्यम से जानकारी मिली है, इस पर तुरंत संज्ञान लेते हैं. जिले के एसडीओ से स्थल निरीक्षण करवा कर उचित करवाई की जाएगी.
ग्रामीण ऋषभ कुमार और अतुल कुमार कहते हैं कि बनने के थोड़े दिन बाद ही सड़क खराब होने लगी थी और अब तो पूरी सड़क ही गायब हो गई, यह सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गई, सड़क खराब होने से हमेशा दुर्घटना होते रहती है. अब जिले के ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की जर्जर हालत को लेकर सवाल करते हैं कि क्या संवेदकों से अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आजतक कोई करवाई नहीं हुई? क्या सड़क बनाने के समय इंजीनियरोंने गुणवत्ता जांच की थी? खराब हो रही सड़कों की मरम्मती विभाग ने क्यों नहीं करवाई?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Lohardaga news, Road broken
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण