लोहरगदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलबुल और आस पास के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गुरुवार सुबह अभियान के दौरान ये मुठभेड़ पेशरार थाना कोर्गो गांव में हुई. इसमें दो नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रविंद्र गंझू दस्ते के इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन ओर गोविंद ब्रिजिया नामक दो नक्सलियों को गोली लगी है और दोनों घायल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि इस अभियान में सीआरपीएफ 158 बटालियन, जेजे, झारखंड पुलिस और जिला बल शामिल है. पूरे जंगली इलाके में पुलिस घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. इसी सूचना पर बुलबुल और कोर्गो गांव के आस पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच गोलीबारी शुरू हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को देख नक्सली गोलीबारी करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें दो नक्सलियों को गोली लगी. घटना की आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है. सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर अभियान चला रहे हैं. जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाई जा रही है और उनकी तैनाती की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Lohardaga news, Naxal search operation
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर
बॉलीवुड की 6 फिल्में जो उड़ा देंगी होश! ट्विस्ट से भरपूर कहानियां, गलती से भी नहीं लगा पाएंगे एंडिंग का अंदाजा
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान