होम /न्यूज /झारखंड /रविंद्र गंझू दस्ते के नक्सलियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, लोहरदगा में 2 को मारी गोली

रविंद्र गंझू दस्ते के नक्सलियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, लोहरदगा में 2 को मारी गोली

लोहरगदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.

लोहरगदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.

Bihar News: झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रविन्द्र गंझू दस्ते के साथ पेशरार इलाके में मुठभेड़.
दो इनामी नक्सली को लगी गोली, दोनों हुए घायल.
पुलिस ने दोनों इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार.

रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलबुल और आस पास के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गुरुवार सुबह अभियान के दौरान ये मुठभेड़ पेशरार थाना कोर्गो गांव में हुई. इसमें दो नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रविंद्र गंझू दस्ते के इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन ओर गोविंद ब्रिजिया नामक दो नक्सलियों को गोली लगी है और दोनों घायल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं की गई है.

बताया जा रहा है कि इस अभियान में सीआरपीएफ 158 बटालियन, जेजे, झारखंड पुलिस और जिला बल शामिल है. पूरे जंगली इलाके में पुलिस घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. इसी सूचना पर बुलबुल और कोर्गो गांव के आस पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच गोलीबारी शुरू हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को देख नक्सली गोलीबारी करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें दो नक्सलियों को गोली लगी. घटना की आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है. सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर अभियान चला रहे हैं. जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाई जा रही है और उनकी तैनाती की जा रही है.

Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Lohardaga news, Naxal search operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें