होम /न्यूज /झारखंड /PHOTOS: जान जोखिम में डाल टूटे हुए पुल से आवागमन करने को मजबूर ग्रामीण, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

PHOTOS: जान जोखिम में डाल टूटे हुए पुल से आवागमन करने को मजबूर ग्रामीण, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

कई वर्षो से लगातार ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं (News18Hindi)

कई वर्षो से लगातार ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं (News18Hindi)

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के ईटा भुजनिया नदी पर कई गावों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए भुजनिया नदी पर बना पुल व ...अधिक पढ़ें

jharkhand news, lohardaga news, lohardaga broken bridge, bhujaniya village bridge, bhujaniya village broken bridge, bhujaniya bridge, bhujaniya-lohardaga bridge, bridge broken in lohardaga, bhujaniya news, झारखंड न्यूज़, लोहरदगा न्यूज़, लोहरदगा टूटा पुल, भुजनिया गांव पुल, भुजनिया गांव टूटा पुल, भुजनिया पुल, भुजनिया-लोहरदगा पुल, लोहरदगा में टूटा पुल, भुजानिया न्यूज़,

जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. इस इलाके में 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण रहते हैं और हर-रोज हजारों ग्रामीण और स्कूली बच्चों के साथ कई गाड़ियां जान जोखिम में डालकर रोज टूटे हुए पुल से जिला मुख्यालय की ओर आवागमन करते हैं. (News18 hindi)
Jharkhand news, lohardaga news, bridge, broken bridge

कई वर्षो से लगातार ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. यहां तक की राज्य के वित मंत्री और स्थानिय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने भी ग्रामीणों को पुल निर्माण कराने की आश्वाशन दे चुके हैं. लेकिन पुल का निर्माण अब तक नहीं हुआ है और ग्रामीण टूटे हुए पुल से आवागमन करने को मजबूर हैं कई सवारी गाडियां लोगों को भरकर इसी टूटे हुए पुल से आवागमन करते हैं. पुल आधा टूट चुका है और लोग मजबूरी में इसी पुल से आवागमन करने को बाध्य है. (News18 Hindi)
jharkhand news, lohardaga news, lohardaga broken bridge, bhujaniya village bridge, bhujaniya village broken bridge, bhujaniya bridge, bhujaniya-lohardaga bridge, bridge broken in lohardaga, bhujaniya news, झारखंड न्यूज़, लोहरदगा न्यूज़, लोहरदगा टूटा पुल, भुजनिया गांव पुल, भुजनिया गांव टूटा पुल, भुजनिया पुल, भुजनिया-लोहरदगा पुल, लोहरदगा में टूटा पुल, भुजानिया न्यूज़,

जिला प्रशासन को भी इस पुल के बारे में जानकारी है लेकिन इस पुल से आवागमन रोका नहीं जा रहा है जिला प्रशासन की ओर से न तो पुल पर कोई बैरिकेटिंग लगाई गई है न ही ग्रामीणों को रोका जा रहा है. जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है और कोई बड़ी घटना घटने की इंतजार कर रही है. (News18 Hindi)
jharkhand news, lohardaga news, lohardaga broken bridge, bhujaniya village bridge, bhujaniya village broken bridge, bhujaniya bridge, bhujaniya-lohardaga bridge, bridge broken in lohardaga, bhujaniya news, झारखंड न्यूज़, लोहरदगा न्यूज़, लोहरदगा टूटा पुल, भुजनिया गांव पुल, भुजनिया गांव टूटा पुल, भुजनिया पुल, भुजनिया-लोहरदगा पुल, लोहरदगा में टूटा पुल, भुजानिया न्यूज़,

भुजनिया के ग्रामीण सुदामा राम ने बताया कई सालो से पुल टूटा हुआ है और धीरे-धीरे टूटता ही जा रहा हैं पुल निर्माण का मांग लगातार ग्रामीण कर रहे है लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है ग्रामीण इस पुल को पार करने में डरते भी है लेकिन दूसरे रास्ते से 10 किलोमीटर घूमना पड़ता है जिसके कारण मजबूरी में इसी पुल से आवागमन करते हैं. (News18 Hindi)
jharkhand news, lohardaga news, lohardaga broken bridge, bhujaniya village bridge, bhujaniya village broken bridge, bhujaniya bridge, bhujaniya-lohardaga bridge, bridge broken in lohardaga, bhujaniya news, झारखंड न्यूज़, लोहरदगा न्यूज़, लोहरदगा टूटा पुल, भुजनिया गांव पुल, भुजनिया गांव टूटा पुल, भुजनिया पुल, भुजनिया-लोहरदगा पुल, लोहरदगा में टूटा पुल, भुजानिया न्यूज़,

हालांकि ग्रामीणों की मांग पर पुल निर्माण करने की कागजी प्रक्रिया अब जाकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से की जा रही है और इसे प्रक्रिया में डाला गया है चूंकि पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इसे तोड़कर नए पुल का निर्माण किया जायेगा. विभाग भी पुल पर खतरे होने की बात से अवगत है लेकिन पुल पर आवागमन रोकने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहा है. (News18 Hindi)
jharkhand news, lohardaga news, lohardaga broken bridge, bhujaniya village bridge, bhujaniya village broken bridge, bhujaniya bridge, bhujaniya-lohardaga bridge, bridge broken in lohardaga, bhujaniya news, झारखंड न्यूज़, लोहरदगा न्यूज़, लोहरदगा टूटा पुल, भुजनिया गांव पुल, भुजनिया गांव टूटा पुल, भुजनिया पुल, भुजनिया-लोहरदगा पुल, लोहरदगा में टूटा पुल, भुजानिया न्यूज़,

पुल के निर्माण और आवागमन रोकने पर जब ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सूरज प्रकाश चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से स्थल निरीक्षण कर लिया गया है और रिपोर्ट तैयार कर आगे भेज दिया गया है. जैसे ही यह पास होगा पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं टूटे हुए पुल होने के कारण आवागमन करने से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती हैं लोगों को इस पुल के रास्ते से आवागमन करने के लिए मना किया गया है. (News18 Hindi)

Tags: Jharkhand news, Lohardaga news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें