होम /न्यूज /झारखंड /विकास साहू को मारनेवाले 2 PLFI उग्रवादियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद, लेवी वसूलने के मिले सबूत

विकास साहू को मारनेवाले 2 PLFI उग्रवादियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद, लेवी वसूलने के मिले सबूत

लोहरदगा में दो नक्सली गिरफ्तार (News18 Hindi)

लोहरदगा में दो नक्सली गिरफ्तार (News18 Hindi)

Jharkhand Naxalite Arrested: पीएलएफआई के 6-7 सदस्यों की टीम हथियार के साथ लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र और लोहरदगा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लोहरदगा पुलिस ने दो PLFI उग्रवादियों को हथियार और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया.
दोनों गिरफ्तार उग्रवादी PLFI के हार्डकोर नक्सली कृष्णा यादव के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं.

रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. लोहरदगा पुलिस ने जिले के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला कालीपुर जंगल से खदेड़कर दो पीएलएफआई (PLFI) उग्रवादियों को हथियार और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार गोली दो 9 एमएम की पिस्टल एवं पूर्व के घटनाओं में प्रयुक्त एक होंडा मोटरसाइकिल एवं लेवी से संबंधित नोटबुक बरामद किया गया.

लोहरदगा के एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया है. नक्सलियों की पहचान सुरेश महतो बालसोकरा रांची जिला और मुन्ना उरांव चंदवा थाना, लातेहार निवासी के रूप में हुई है. दोनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली कृष्णा यादव के दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार पर विकास साहू हत्याकांड में इनकी संलिप्ता थी और क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने में इनकी भागीदारी रही है.

PHOTOS: ‘बागे दीदी’ की बगिया में विदेशी फलों की खेती, पपीते की भी खूब पैदावार, जीत चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार

बड़ी घटना को अंजाम देने की बन रही थी योजना
लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा पुलिस और एस.आई.टी (SIT) की टीम को अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि PLFI का एरिया कमांडर कृष्णा यादव अपने 6-7 दस्ता सदस्यों के साथ कुडू थाना अंतर्गत हेजला कालिपुर के जंगल में हथियार बंद होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. S.I.T. टीम के द्वारा सशस्त्र बल के साथ पीएलएफआई दस्ता को घेरते हुए छापामारी की गयी. इसमे पुलिस को देखते हुए कुछ नक्सली भागने लगे, जिनमें से दो नक्सलियों को सशस्त्र बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया.

PLFI ने दहशत फैलाने के लिए फोड़ा देशी बम
पीएलएफआई के 6-7 सदस्यों की टीम हथियार के साथ लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र और लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में सक्रिय थे. ये लोग क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया करते थे. इसी क्रम में लगातार कुडू थाना अन्तर्गत मकान्दु स्थित क्रेशरों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी.एल.एफ.आई के द्वारा लेवी से संबंधित पर्चा साटा गया तथा दहशत फैलाने के लिए देशी बम भी क्रेशर के पास फोड़ा गया. इस संबंध में कुडू थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं इसी दस्ते के द्वारा 15 नवंबर 2022 को कुडू थाना अंतर्गत कुडू लक्ष्मीनगर में विकास साहु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

छापेमारी जारी
लोहरदगा पुलिस द्वारा लेवी वसूली और विकास साहू हत्याकांड में संलिप्त अन्यअभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में दीपक कुमार पाण्डेय, अभियान एसपी लोहरदगा, वशिष्ट नारायण सिंह, एसडीपीओ लोहरदगा, मंटु कुमार अंचल निरीक्षक किस्को, विश्वजीत कुमार थाना प्रभारी कुड़ू ,सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार,तकनिकी शाखा और सशस्त्र बल शामिल थे.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police, Lohardaga news, Naxalites news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें