रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरधारिया में शहीद हुए 11 जवानों को पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में मंगलवार को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि लोहरदगा में नक्सल के खिलाफ लड़ाई में उनका यह बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं जवान शामिल हुए. बता दें, लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरधारिया जलप्रपात के पास 3 मई को 2011 को ही प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अभियान में निकले जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए थे और 50 से ज्यादा जवान घायल हुए थे.
इस हमले में नक्सलियों द्वारा रेकी कर सुरक्षा बलों के चलाए जा रहे अभियान क्षेत्र में सीरीज लैंडमामाइंस का जाल बिछाया गया था, जिसके ब्लास्ट होते ही नक्सलियों ने पठारी इलाको से ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर इस दिल दहला लेने वाली घटना को अंजाम दिया था. घटना में 11 जवान शहीद हो गए थे जबकि 50 से अधिक जवान घायल हो गए थे.
नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्र का उठाया था फायदा
लोहरदगा जिला के विशेष शाखा सीआईडी ब्रांच में पदस्थापित मनोज सिंह और सेन्हा थाना में कार्यरत एएसआई जमशेद खान इस मुद्धभेड़ में शामिल थे. इस प्रेसर आईडी ब्लास्ट और गोलीबारी में मनोज सिंह ने अपनी एक आंख गंवाई तो उस समय कांस्टेबल रहे जमशेद खान ने अपना पैरा गंवाया. दोनों ने घटना कि आपबीती बताते हुए कहा कि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बल जैसे ही झरना की ओर बढ़े अचानक से ब्लास्ट हुआ और हम कुछ समझ पाते कि एक के बाद एक आईडी ब्लास्ट हो गई जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला.
दोनों ओर से खूब गोलियां चली और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पूरे पहाड़ों में गोलियां और ब्लास्टिंग का आवाज गूंजने लगी, हमने नक्सलियों का सामना मजबूती से किया लेकिन, नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाया जिसमे हमारे जवान शहीद हुए और कई घायल भी हुए थे.
ये जवान हुए थे शहीद
शहीद जवानों में जिला बल के प्रमोद राय, लालचीक बड़ाइक,दिनेश महतो, चंद्रशेखर सिंह और राजेश कच्छप के अलावा सीआरपीएफ 133 बटालियन के जवानों में बिहार के छपरा निवासी डीएन सिंह, यूपी निवासी राधेकृष्ण, यूपी बुलंद शहर निवासी सतवीर सिंह, असम के गुवाहाटी निवासी डीसी डेका, यूपी के गाजियाबाद निवासी गजेंद्र सिंह और हरियाणा के प्रताप सिंह शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand News Live, Lohardaga news, Martyred Jawan
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन