रिपोर्ट- आकाश साहू
लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही-हेंदलासो-कुजरा गांव की सीमा पर रामनवमी मेले में हिंसा और आगजनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. जानकारी के अनुसार रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर एक गुट के द्वारा पथराव कर दिया गया. फिर मेले में पहुंचकर करीब 10 मोटरसाइकिल और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी की. इस घटना में दोनों ओर से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. घायलों में मोहन साहू और भोलानाथ सिंह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोहरदगा डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, अभियान डीएसपी दीपक पांडे, सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं. दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. शोभा यात्रा पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा लाया गया है, जहां लोगो की भारी भीड़ उमड़ी है. लोगों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 10 मोटरसाइकिल और एक पिक अप वैन को जलाया गया है. घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Lohardaga news