पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना इलाके के पलियादाहा गांव में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. अभी तक वन विभाग ने बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया है. जिससे ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी है.
ने बताया कि बंदरों के झुंड में से 2 पागल बंदर आपस में झगड़ते रहते हैं और जिसे सामने देखते हैं उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं. बंदर के काटने से अबतक करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
ने रोज किसी न किसी को शिकार बनाया है. इतना ही नहीं बंदरों ने गांव के कई मवेशियों को भी घायल कर दिया है. इनके खौफ की वजह से ग्रामीण घर से बाहर निकलने में अब कतराने लगे हैं और बच्चों को भी स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं.
वहीं ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद वन विभाग की टीम पलियादाहा गांव पहुंची और घायल लोगों ने घटना की जानकारी ली. रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए कारगार कदम उठाने की तैयारी चल रही है. साथ ही बंदरों के द्वारा घायल किए गए लोगों को इलाज के लिए 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 05, 2019, 13:09 IST