लूटकांड मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया अपराधी
लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: November 2, 2017, 8:33 PM IST
झारखंड के पाकुड़ में लूटकांड मामले में रंगे हाथों एक अपराधी पकड़ा गया है. वहीं तीन आरोपी फरार होने में सफल रहें. मामला महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा सिलमपुर गांव की है.
दरअसल विकास कुमार नाम का एक शख्स अपनी कंपनी से 90 हजार रुपए लेकर दुमका जा रहा था. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बीच रास्ते में विकास को रोककर 90 हजार रुपए लूटने की कोशिश की. अपराधी रूपए समेत सामना लेकर भाग रहे थे लेकिन मौके पर पुलिस को सूचना मिलने के कारण अपराधियों में एक अपराधी पकड़ा गया. इस बीच अपराधियों ने कई बार फायरिंग भी की.
पकड़े गए अपराधी का नाम अनवर अंसारी है. पुलिस ने सात हजार रूपए, बाइक, मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन समेत कार्बाईन बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों का तलाश जारी है.