पाकुड़-साहेबगंज सीमा के शहरपुर गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एसपी के मुताबिक इससे पहले पाकुड़ में कभी इतनी मात्रा में विस्फोटक बरामद नहीं हुए थे. एसपी ने कहा कि सप्लायर और सप्लाई के पूरे ताने-बाने को खंगाला जा रहा है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: August 20, 2018, 11:12 AM IST
पाकुड़ में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव में एसपी शैलेन्द्र प्रसाद की अगुआई में कार्रवाई की गई. इस दौरान भगत मुर्मू नाम के एक शख्स के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये.
पुलिस ने घर से दस हजार जिलेटिन, दस हजार डेटोनेटर, तीन हजार तीन सौ किलो आमोनीयम नाइट्रेट बरामद किए. एसपी के मुताबिक इससे पहले पाकुड़ में कभी इतनी मात्रा में विस्फोटक बरामद नहीं हुए थे. एसपी ने कहा कि सप्लायर और सप्लाई के पूरे ताने-बाने को खंगाला जा रहा है.
एसपी के मुताबिक पाकुड़ पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है. लगातार दो महीने से इस तरह की छापेमारी जारी है. एसपी की माने तो इन विस्फोटकों का इस्तेमाल अवैध माइनिंग के लिए होता. लेकिन जिले में करीब-करीब अवैध माइनिंग बंद हो गई. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कब इन विस्फोटकों को रखा गया. पुलिस इसके नक्सली कनेक्शन की दिशा में भी छानबीन कर रही है.
बता दें गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. शहरपुर गांव पाकुड़-साहेबगंज की सीमा पर बसा हुआ है.(कुंदन कुमार की रिपोर्ट)
पुलिस ने घर से दस हजार जिलेटिन, दस हजार डेटोनेटर, तीन हजार तीन सौ किलो आमोनीयम नाइट्रेट बरामद किए. एसपी के मुताबिक इससे पहले पाकुड़ में कभी इतनी मात्रा में विस्फोटक बरामद नहीं हुए थे. एसपी ने कहा कि सप्लायर और सप्लाई के पूरे ताने-बाने को खंगाला जा रहा है.
एसपी के मुताबिक पाकुड़ पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है. लगातार दो महीने से इस तरह की छापेमारी जारी है. एसपी की माने तो इन विस्फोटकों का इस्तेमाल अवैध माइनिंग के लिए होता. लेकिन जिले में करीब-करीब अवैध माइनिंग बंद हो गई. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कब इन विस्फोटकों को रखा गया. पुलिस इसके नक्सली कनेक्शन की दिशा में भी छानबीन कर रही है.
बता दें गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. शहरपुर गांव पाकुड़-साहेबगंज की सीमा पर बसा हुआ है.(कुंदन कुमार की रिपोर्ट)