में एक ऐसा अनोखा गरम पानी का झरना है, जहां पूरे साल गर्म पानी निकलता है. बताया जाता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाता है, जिसके चलते यहां कई राज्यों से लोग स्नान करने आते हैं.
पाकुड़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पाकुड़िया के सिदपुर गांव में यह गर्म झरने का कुंड है, इस स्थान को जिला प्रशासन पर्यटक के रूप में विकसित करना चाहती है ताकि पर्यटक आ सके और सरकार को राजस्व मिल सके, जिससे गांव का विकास होगा और पाकुड़ का अपनी अलग पहचान मिलेगी.
ने पाकुड़ के कई स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. पाकुड़िया के सिदपुर गरम पानी कुंड में अपने आप धरती से इतना गरम पानी निकलता है कि सीधा उसी स्थान पर निकलने वाले पानी को छूना मुश्किल है, इसलिए इसे कुएं की तरह घेर दिया गया है. जिससे पानी थोड़ा कम गर्म होकर निकलता है और लोग आराम से स्नान कर करते है.
धरती से उबलता हुआ गरम पानी निकलने का यह अद्भुत नजारा पर्यटक को लुभाता है और स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाता है, लेकिन यहां की गंदगी लोगों को थोड़ा विचलित कर देती है और साफ सफाई की भी यहां कमी देखी जा रही है. बता दें कि 1 जनवरी और 14 जनवरी को लोग पिकनिक मनाते है, जहां स्नान करने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है.
पाकुड़िया के लोगों ने डीसी से मांग की है की पाकुडिया के सिदपुर गर्म झऱने को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार को लिखा जाए. ग्रामीणों ने मांग किया है कि गंदगी को साफ किया जाए और यात्रियों के रुकने के लिए भवन भी बनाए जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 24, 2018, 11:30 IST