कांग्रेस कभी भी दे सकती है जेएमएम को धोखा- प्रतुल शाहदेव

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जेएमएम के बगैर कांग्रेस और जेवीएम के गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: January 17, 2019, 2:26 PM IST
झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पाकुड़ में कहा कि स्वाइन फ्लू होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एम्स में भर्ती हैं. जिसके कारण उनका गोड्डा दौरा स्थगित हो गया है. हालांकि उनके कार्यक्रम के लिए अगली तिथि जल्द तय की जायेगी.
प्रतुल शाहदेव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जेएमएम के बगैर कांग्रेस और जेवीएम के गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है. इसमें छोटे दलों को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री का चेहरा जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी होंगे.
बतौर शाहदेव महागठबंधन की कवायद महज एक नाटक है. कोलेबिरा उपचुनाव के बाद कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया है और जेएमएम को किनारे कर दिया है. राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व का ऐलान किया था. लेकिन कोलेबिरा और तीन राज्यों में आंशिक सफलता के बाद कांग्रेस ने पलटी मार ली है. शाहदेव ने कहा कि जेएमएम नाभरोसेमंद पार्टन के साथ खड़ा था, जो कभी भी उसे धोखा दे सकता है.
रिपोर्ट- कुंदन कुमारये भी पढ़ें- तबीयत बिगड़ने से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का झारखंड दौरा रद्द
बीजेपी पर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा- सीएम रघुवर दास
प्रतुल शाहदेव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जेएमएम के बगैर कांग्रेस और जेवीएम के गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है. इसमें छोटे दलों को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री का चेहरा जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी होंगे.
बतौर शाहदेव महागठबंधन की कवायद महज एक नाटक है. कोलेबिरा उपचुनाव के बाद कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया है और जेएमएम को किनारे कर दिया है. राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व का ऐलान किया था. लेकिन कोलेबिरा और तीन राज्यों में आंशिक सफलता के बाद कांग्रेस ने पलटी मार ली है. शाहदेव ने कहा कि जेएमएम नाभरोसेमंद पार्टन के साथ खड़ा था, जो कभी भी उसे धोखा दे सकता है.
बीजेपी पर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा- सीएम रघुवर दास