लगने से एक फूस का घर जलकर राख हो गया. आग लगने की इस दुर्घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति जल गई. घटना के संबंध में पीड़ित बासुकीनाथ माल ने बताया कि घर के सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो गए थे. अचानक रात 12:00 बजे के आसपास देखा कि अचानक घर में आग लग गई. हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जुटे तब तक पूरा घर आग की चपेट में आ गया. शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरा
पीड़ित के मुताबिक आग लगने से घर में रखा राशन जैसे गेहूं, धान, चावल, एक बाइक, करीब 2 हजार के आभूषण, कपड़ा, बर्तन, लकड़ी व 5 हजार नगदी सहित अन्य आवश्यक कागजात आदि सब जल गए. घटना में एक गाय व एक बकरी भी आग की चपेट में आ गए. उनको ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया .परंतु आग की चपेट में आने से उक्त मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
आग लगने की घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पीड़ित बासुकीनाथ ने माल अंचलाधिकारी महेशपुर से जांच कर मुआवजा की मांग की है. अन्य ग्रामीणों का भी कहना है कि उसकी माली हालत पहले ही अच्छी नहीं है, ऐसे में इस आग से जो कुछ था, वह भी तबाह हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2019, 23:07 IST