DC ने SP आवास के सामने लगवाये CCTV, SP बोले- फौरन हटवाएं

एसपी आवास के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने डीसी को पत्र लिखकर तत्काल सारे कैमरे हटवाने को कहा है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 22, 2018, 3:22 PM IST
पाकुड़ में डीसी और एसपी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एसपी आवास के सामने सीसीटीवी लगने से ये विवाद और गहरा गया है. नगर थानाप्रभारी एसएस तिवारी ने कहा कि डीसी दिलीप कुमार झा के आदेश पर कैमरे लगवाए गये हैं, जो एसपी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने डीसी को पत्र लिखकर तत्काल सारे कैमरे हटवाने को कहा है. एसपी के मुताबिक उनके आवास को टारगेट कर सीसीटीवी लगवाना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.
दरअसल सीसीटीवी एसपी आवास के पास जिला प्रसाशन के पदाधिकारी के आवास पर लगाया गया है. जिसका पूरा फोकस एसपी आवास के गेट पर है. एक कैमरा रविन्द्र भवन के ऊपर लगा है, जो पूरे एसपी आवास की गतिविधि को कैद कर सकता है. सीसीटीवी लगने की सूचना एसपी की मिली उन्होंने तो नगर थानाप्रभारी एसएस तिवारी को जांच का निर्देश दिया. जांच में ये पता चला कि डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये.
(कुन्दन कुमार की रिपोर्ट)ये भी पढ़ें- दुर्व्यवहार का आरोप लगा पुलिस वालों ने DC के खिलाफ मोर्चा खोला
विचाराधीन बंदी ने दुमका जेल में फांसी लगाकर जान दी
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने डीसी को पत्र लिखकर तत्काल सारे कैमरे हटवाने को कहा है. एसपी के मुताबिक उनके आवास को टारगेट कर सीसीटीवी लगवाना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.
दरअसल सीसीटीवी एसपी आवास के पास जिला प्रसाशन के पदाधिकारी के आवास पर लगाया गया है. जिसका पूरा फोकस एसपी आवास के गेट पर है. एक कैमरा रविन्द्र भवन के ऊपर लगा है, जो पूरे एसपी आवास की गतिविधि को कैद कर सकता है. सीसीटीवी लगने की सूचना एसपी की मिली उन्होंने तो नगर थानाप्रभारी एसएस तिवारी को जांच का निर्देश दिया. जांच में ये पता चला कि डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये.
(कुन्दन कुमार की रिपोर्ट)ये भी पढ़ें- दुर्व्यवहार का आरोप लगा पुलिस वालों ने DC के खिलाफ मोर्चा खोला
विचाराधीन बंदी ने दुमका जेल में फांसी लगाकर जान दी