दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल,एसपी,पाकुड़
झारखंड में पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में घटी गैंग रेप की घटना मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गैंग रेप की इस घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है. जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: November 3, 2017, 11:01 PM IST
झारखंड में पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में घटी गैंग रेप की घटना मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गैंग रेप की इस घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है. जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं.
बता दें कि घटना 24 अक्टूबर को घटी थी. युवती अपनी सहेली से मिलकर वापस घर जा रही थी. तभी चार लड़कों ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर लड़की को जबर्दस्ती पुल ने नीचे ले गए. चारों युवकों ने लड़की हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. लड़की बुरी तरह डर गई थी.
घटना के संदर्भ में पाकुड़ के एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि दुष्कर्म की इस घटना के बारे में किसी ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हिरणपुर की पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर लड़की को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में एक चश्मदीद का बयान दर्ज किया गया है. उसके अऩुसार घटना को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि उन चार में से एक की गिरफ्तारी हुई है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बाकी के तीन आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि घटना 24 अक्टूबर को घटी थी. युवती अपनी सहेली से मिलकर वापस घर जा रही थी. तभी चार लड़कों ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर लड़की को जबर्दस्ती पुल ने नीचे ले गए. चारों युवकों ने लड़की हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. लड़की बुरी तरह डर गई थी.
घटना के संदर्भ में पाकुड़ के एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि दुष्कर्म की इस घटना के बारे में किसी ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हिरणपुर की पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर लड़की को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में एक चश्मदीद का बयान दर्ज किया गया है. उसके अऩुसार घटना को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि उन चार में से एक की गिरफ्तारी हुई है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बाकी के तीन आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.