रिपोर्ट- नंद कुमार मंडल
पाकुड़. झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सितपहाड़ी गांव में शादी के दौरान ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सितपहाड़ी गांव में अजीमुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी का हल्दी रस्म चल रहा था. इसी दौरान घर पर ठनका गिरा. जिसकी चपेट में बड़तल्ला गांव निवासी तस्किना खातून, सितपहाड़ी गांव निवासी सबेरा खातून, जुलेखा खातून, साहिना खातून, मनराऊल और रजीना खातून आ गये. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सबेरा खातून को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाकियों को इलाज के लिए हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तस्किना खातून को मृत घोषित कर दिया. बाद में चारों घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बता दें कि सभी लोग शादी में आये हुए थे. इसी दौरान जोरदार बारिश शुरू हो गई. फिर शादी के घर में ठनका गिर गया. इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गये हैं. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Pakur news