ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों कर रहे हाई वोल्टेज ड्रामा : वृंदा करात

कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं वृंदा करात
पश्चिम बंगाल पर चिंता जाहिर करते हुए वृंदा ने कहा कि ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं. चिटफंड कम्पनी पर कार्रवाई करने के लिए बीजपी ने सीबीआई को रोक रखा था. चुनाव आते ही सीबीआई की कार्रवाई शुरु हो गई.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: February 5, 2019, 4:35 PM IST
पाकुड़ में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात शामिल हुईं. वृंदा करात ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में वामपंथियों का जनाधार है जिसको लोकसभा चुनाव में सामने लाया जाएगा. वृंदा ने कार्यकर्ताओं से बताया कि हेमंत सोरेन से बातचीत चल रही है. बैठक में हेमंत सोरेन को सारी बात बता दी गई है. महागठबंधन में बात सफल होती है तो ठीक है नहीं तो लेफ्ट पार्टी अपने बल पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
वृंदा ने कहा कि लेफ्ट पार्टी अपने जनाधार की जगह पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्तओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि लेफ्ट पार्टी को अगल रखकर बीजेपी को सत्ता से दूर नहीं रखा जा सकता है.वह अपनी पूरी तैयारी रखें.
पश्चिम बंगाल पर चिंता जाहिर करते हुए वृंदा ने कहा कि ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं. चिटफंड कम्पनी पर कार्रवाई करने के लिए बीजपी ने सीबीआई को रोक रखा था. चुनाव आते ही सीबीआई की कार्रवाई शुरु हो गई.
उन्होंने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया कि सीबीआई की कार्रवाई शुरू हुई तो वह धरने पर बैठ गईं क्योंकि ममता बनर्जी समझ रही हैं कि चुनाव के पहले सीबीआई की कार्रवाई हुई तो लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा. ममता बनर्जी ने चिट फंड कंपनी घोटाला को दबाकर रखा था. चिटफंड और ममता बनर्जी के बीच आम जनता पिस रही है.यह भी पढ़ें - खुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद रिम्स में अब ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध
यह भी पढ़ें - आयकर विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक स्वर्ण सिंह को 5 साल की कैद, एक लाख जुर्माना
वृंदा ने कहा कि लेफ्ट पार्टी अपने जनाधार की जगह पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्तओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि लेफ्ट पार्टी को अगल रखकर बीजेपी को सत्ता से दूर नहीं रखा जा सकता है.वह अपनी पूरी तैयारी रखें.
पश्चिम बंगाल पर चिंता जाहिर करते हुए वृंदा ने कहा कि ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं. चिटफंड कम्पनी पर कार्रवाई करने के लिए बीजपी ने सीबीआई को रोक रखा था. चुनाव आते ही सीबीआई की कार्रवाई शुरु हो गई.
उन्होंने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया कि सीबीआई की कार्रवाई शुरू हुई तो वह धरने पर बैठ गईं क्योंकि ममता बनर्जी समझ रही हैं कि चुनाव के पहले सीबीआई की कार्रवाई हुई तो लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा. ममता बनर्जी ने चिट फंड कंपनी घोटाला को दबाकर रखा था. चिटफंड और ममता बनर्जी के बीच आम जनता पिस रही है.यह भी पढ़ें - खुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद रिम्स में अब ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध
यह भी पढ़ें - आयकर विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक स्वर्ण सिंह को 5 साल की कैद, एक लाख जुर्माना