परिजनों की नजर में महिला की मौत आत्महत्या नहीं हत्या

घटना स्थल पर जमा लोग
परिजनों ने रिश्तेदार युवक पर ही हत्या की आशंका जतायी है.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: January 18, 2018, 11:23 PM IST
पाकुड़ के मालपहाडी थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय रानी मूर्मु नामक महिला ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी. यह घटना मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के खोटामारा गांव में घटी. इसकी सूचना परिजनों ने गांव की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई. महिला का पति इस दुनिया में नहीं है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई हैं.
महिला के करीब के लोगों ने पुलिस को बताया कि कोई दूर का रिश्तेदार उसके घर में सोया करता था जो गलत हरकत करता था. महिला इसका विरोध भी करती थी. मगर वह रिश्तेदार उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. परिजनों ने रिश्तेदार युवक पर ही हत्या की आशंका जतायी है.
मृतक महिला रानी मूर्मु के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. मृतक महिला का पति पांच साल पहले किसी बीमारी से ग्रसित होकर चल बसा. मृतक महिला का खोटामारा गांव में ही मायके और ससुराल दोनो है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या है या हत्या के बिंदु पर घटना की छानबीन कर रही है.