नंद किशोर मंडल
पाकुड़. छह महीने से बंद पड़ी पत्थर खदान में शनिवार को लापता हुए शख्स की लाश मंगलवार को मिली. इस शख्स की पहचान सुरजा मालतो के रूप में हुई है. वह साहिबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र के लकड़ा पहाड़ी गांव का रहनेवाला था.
बताया जा रहा है कि वह शनिवार को पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित बिरग्राम के पत्थर खदान के कुंड में नहाने गया था. पत्थर का यह खदान बीते छह महीने से बंद था. शनिवार को पुलिस-प्रशासन को कुंड में युवक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को पानी के अंदर भेजा था, पर वे युवक को ढूंढ़ पाने में नाकाम रहे. गोताखोरों के पूरे दिन की कोशिश के बाद भी जब शव नहीं मिला, तो सोमवार की शाम एनडीआरएफ (NDRF) की टीम पाकुड़ पहुंची. मंगलवार सुबह एनडीआरएफ के गोताखोर ने महज 3 मिनट की एक डुबकी लगाई और लापता शख्स का शव खोज निकाला.
एनडीआरएफ के हेड ओपी गोस्वामी ने बताया कि तालाब की गहराई लगभग 30 से 40 फुट है, जो पत्थर निकालने की वजह से हुई है. बता दें कि साहिबगंज जिले के लाकडा पहाड़ी गांव का सुरजा मालतो वीरग्राम स्थित एक बंद पड़ी पत्थर खदान में शनिवार को नहाने के लिए गया था और गहरे पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मदन कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और पानी में डूबे सुरजा मालतो की तलाश शुरू की. लगभग 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस सुरजा का पता लगा सकी.
यह पत्थर खदान केसीसी बिल्डकान कंपनी की है, जो बीते छह माह से बंद है. खदान में करीब 30 से 40 फीट गहरा पानी है. जानकारी के अनुसार सुरजा अपनी 4 साल की बेटी सोनी मालतो के साथ सुबह 9 बजे नहाने के लिए घर से निकला था. बेटी सोनी मालतो ने बताया कि उसके पिता नहाने के लिए पानी में उतरकर तैरने लगे. इसके बाद डूब गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Death due to drowning, NDRF Team, Sahibabad News