पाकुड़ में होमगार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. भर्ती प्रक्रिया पर एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने कई सवाल खड़े किए तो भर्ती प्रक्रिया के मनोनीत अध्यक्ष सह डीडीसी रामनिवास यादव ने एसपी के पत्र पर ही सवाल खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं, एसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की बात कही. फिलहाल लेटरवार ने उम्मीदवारों के सामने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है.
एसपी ने पत्र में लिखा है कि प्रक्रिया प्रथम दृष्टया काफी त्रुटिपुर्ण परिलक्षित हो रही है. चयन प्रक्रिया में अपनाए गए विधि नियम विरुद्ध हैं. इसकी जांच के लिए संयुक्त टीम बनाने की मांग एसपी ने की है. एसपी के पत्र के जवाब में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के मनोनीत अध्यक्ष सह डीडीसी रामनिवास यादव ने एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल से स्पष्टीकरण मांग लिया है. यादव ने कहा कि बहाली नियमानुसार हुई है और निर्धारित तिथि यानी 14 नवम्बर को सफल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.
पाकुड़ में होमगार्ड की भर्ती के लिए 378 पद रिक्त थे. इन पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला तो हजारोंं उम्मीदवारों ने आवेदन डाला. पाकुड़ में छह प्रखंड हैं, तो हर प्रखंड में एक-एक दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई. हिन्दी की लिखित परीक्षा अंत में ली गई. लगभग दस दिनों तक प्रक्रिया चली. एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने सवाल उठाया कि नव नामांकन प्रक्रिया के लिए तैयार किए गए मास्टर चार्ट के सभी स्तंभों को पेंसिल से भरा गया है. मनोनीत अध्यक्ष सहित किसी सदस्य का हस्ताक्षर नहीं है.
दूसरा सवाल यह रखा कि पेंसिल से इसलिए भरा गया है कि सुविधा अनुसार सुधार या छेड़छाड़ की जा सके या फिर इसकी पूर्ण संभावना बनी रहे. तीसरा सवाल एसपी का था कि अनुपस्थित रहे अभ्यार्थी के कॉलम में किसी प्रकार की प्रविष्टि या अनुपस्थित नहीं लिखा गया है. ऐसे में खाली पडे़ कॉलम में कभी भी पेंसिल से स्वेच्छापूर्वक प्रविष्टि की जा सकती है.
एसपी ने यह सवाल उठाया कि डीसी के द्वारा मनोनीत अध्यक्ष डीडीसी 2-3 दिन विभिन्न कारणों से बहाली के दौरान अनुपस्थित रहे. डीडीसी की अनुपस्थिति में क्या प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी गई. उन्होंने सवाल उठाया कि चयन प्रक्रिया के दौरान संबंधित मास्टरचार्ट किनके संरक्षण में रखा गया. चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी दस्तावेज को कम्पनी कमाण्डर की देखरेख में गृह रक्षक कार्यालय में क्यों रखा गया और चाबी उन्हीं के पास किस परिस्थिति में रखी गई जबकि चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी दस्तावेज अध्यक्ष के संरक्षण में होना चाहिए. इन आरोपों के बीच होमगार्ड कमान्डेंट भर्ती प्रक्रिया को बिल्कुल सही बता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 12, 2018, 18:50 IST