एनआईए की टीम ने पीएफआई के जब्त सामानों को खंगाला

फाईल फोटो
एनआईए की टीम के साथ आयकर विभाग के पदाधिकारी थे जिन्होंने बैंक एकाउंट के कागजात की जांच की.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: February 24, 2018, 11:48 PM IST
शनिवार को पाकुड पहुंची एनआईए की टीम ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कार्यालय से जब्त समानों को खंगाला. सूत्रों के मुताबिक एनआईए के टीम में दिल्ली, कोलकाता के एनआईए एसपी समेत दर्जनों पदाधिकारी शामिल हैं. एनआईए की टीम के साथ दुमका डीआईजी मौजूद रहे.
मिली जानकारी के मुताबिक डीआईजी अखिलेश झा एनआईए की टीम को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे. यहां पीएफआई की टीम ने जब्त कागजात और समानों को खंगाला. पीएफआई की टीम ने जब्त इलेक्ट्रोनिक डिवाईस, कागजात, पीएफआई के सदस्यो की सूची, बैंक एकाउंट, मोबाईल नम्बर समेत अन्य कागजात की गहराई से जांच पड़ता की.
बताया जाता है कि एनआईए की टीम के साथ आयकर विभाग के पदाधिकारी थे जिन्होंने बैंक एकाउंट के कागजात की जांच की. इसके बाद मुफस्सिल थाना में पीएफआई के कार्यालय से सामान, कागजात को जब्त करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से एनआईए की टीम ने घंटो पूछताछ की. इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया.
बता दें कि 22 फरवरी को पाकुड़ पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए पीएफआई (पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कार्यालय में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किया. पाकुड़ मुफस्सिल थाना के चन्द्रपाड़ा गांव में पीएफआई का कार्यालय चलाया जाता था. छापेमारी के बाद पीएफआई के कार्यालय को सील कर दिया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक डीआईजी अखिलेश झा एनआईए की टीम को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे. यहां पीएफआई की टीम ने जब्त कागजात और समानों को खंगाला. पीएफआई की टीम ने जब्त इलेक्ट्रोनिक डिवाईस, कागजात, पीएफआई के सदस्यो की सूची, बैंक एकाउंट, मोबाईल नम्बर समेत अन्य कागजात की गहराई से जांच पड़ता की.
बताया जाता है कि एनआईए की टीम के साथ आयकर विभाग के पदाधिकारी थे जिन्होंने बैंक एकाउंट के कागजात की जांच की. इसके बाद मुफस्सिल थाना में पीएफआई के कार्यालय से सामान, कागजात को जब्त करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से एनआईए की टीम ने घंटो पूछताछ की. इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया.
बता दें कि 22 फरवरी को पाकुड़ पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए पीएफआई (पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कार्यालय में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किया. पाकुड़ मुफस्सिल थाना के चन्द्रपाड़ा गांव में पीएफआई का कार्यालय चलाया जाता था. छापेमारी के बाद पीएफआई के कार्यालय को सील कर दिया गया था.