पाकुड़ में बड़े व्यापारी के साथ 5 लाख रुपये की लूट, नकाबपोश बदमाश बैग लेकर हुए फरार
Last Updated:
Loot in Pakur: व्यापारी संतोष केजरीवाल ने बताया की लुटेरे नकाबपोश के साथ मैंने लगभग दस मिनिट तक संघर्ष किया, लेकिन एक नकाबपोश ने मेरे सिर पर जोरदार हमला कर दिया. जिसके कारण मेरे सिर पर चोट भी आई है. तीन नकाबपोश ने बंदूक की नोक पर पांच लाख रुपए और एक लैपटॉप की छीनताई कर भाग खड़े हुए.
घटना स्थल पर जांच के दौरान पिस्टल की एक जिंदा कारतूस पाई गई है.नंद किशोर
पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के जाने-माने बड़े व्यापारी बोस डीलर एवं क्रेशर पार्ट्स के थोक विक्रेता, संतोष केजरीवाल के साथ 3 नकाबपोश ने बंदूक की नोक पर पांच लाख रुपये और एक लैपटॉप छीन कर भाग खड़े हुए. व्यापारी के मुताबिक, तीनों हमलावर नकाबपोश थे. जिसमें से एक हमलावर बाइक को स्टार्ट कर मोड़ पर खड़ा हुआ था. बाद में दोनों नकाबपोश बैठकर तेजी से भाग खड़े हुए.
व्यापारी संतोष केजरीवाल ने बताया कि लुटेरे नकाबपोश के साथ मैंने लगभग दस मिनट तक संघर्ष किया, लेकिन एक नकाबपोश ने सिर पर जोरदार हमला कर दिया और सिर पर चोट भी आई है. दो नकाबपोश बैग को बार-बार जोरदार तरीके से छीन रहे थे और इस कारण बैग की बेल्ट टूट गई. बाद में बैग लुटेरों के हाथ लग गया. बैग में पांच लाख रुपये थे. साथ ही लैपटॉप में बिजनेस का सारा हिसाब था, जिसे लूटेरे ले गए. तीनों लुटेरे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागे है.
घटना की खबर तुरंत एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल और नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी गई. समय को गंवाए बिना एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल और नगर थाना पुलिस के एएसआई टिंकू रजक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ न लग पाया. हालांकि घटना स्थल पर जांच के दौरान पिस्टल की एक जिंदा कारतूस पाई गई है. घटना की खबर आग की तरह पूरे पाकुड़ शहर में फेल गई.
About the Author
Abhijeet Chauhan
जुड़ने के लिए सोशल मीडिया Twitter:
Abhijeet4320 को फॉलो कर सकते है.
जुड़ने के लिए सोशल मीडिया Twitter:
Abhijeet4320 को फॉलो कर सकते है.
और पढ़ें