Pakur
रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल
पाकुड़. पाकुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक महिला गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. हालांकि इस दुर्घटना के वक्त उसकी गोद में 2 साल की एक बच्ची थी, जिसे उसने वक्त रहते किनारे फेंक दिया, लेकिन खुद को बचा पाने का उसे मौका नहीं मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ओवरलोडेड था. महिला की पहचान महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के मुराराई थाना क्षेत्र के काशीला गांव की रहनेवाली हिना बीबी (26) के रूप में हुई है.
यह हादसा पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां के झिकरहाट्टी केकेडीएम हाई स्कूल के पास गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हिना बीबी को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार हिना बीबी लखनपुर स्थित मायके से निकल कर किसी काम से सड़क पर आई थी. वह बेटी को गोद में लेकर खड़ी थी. उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. महिला ने समय रहते बेटी को गोद से फेंक दिया. जिससे बच्ची की जान बच गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि महिला झिकरहाट्टी स्थित बहन के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी. शादी के बाद लखनपुर स्थित मायके आई थी. दो-तीन दिन में बंगाल स्थित ससुराल जानेवाली थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की सूचना पर एसआई विवेक दूबे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakur news, Road accident, Warrior mothers