जल्द खुलेगा पाकुड़ का ‘पचवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक’, अप्रैल 2015 से है बंद

कोल ब्लॉकसे पानी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.
जिले के अमड़ापाड़ा में बीते 4 साल से बंद पड़े पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लाक को चालू करने की योजना बना ली गई है. इसके लिए विशुनपुर व परियोजना क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मदद से बीजीआर कंपनी ने खदान से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 12, 2018, 4:23 PM IST
झारखंड के पाकुड़ में पचवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक के फिर से शुरू होने की आस जगी है. यहां कोयला खदान से पानी निकालने का काम भी शुरू हो गया है. खबर के अनुसार दो महीने के भीतर खदान से कोयले के उत्खनन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
जिले के लोगों के लिए जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. जिले के अमड़ापाड़ा में बीते 4 साल से बंद पड़े पचवाड़ा नार्थ कोल ब्लाक को चालू करने की योजना बना ली गई है. इसके लिए विशुनपुर व परियोजना क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मदद से बीजीआर कंपनी ने खदान से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2015 से पाकुड़ के पचवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक को बंद कर दिया गया था. कोल ब्लाक बंद होने से जिले की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. इलाके के लोगों को पिछले साढ़े तीन साल से अधिक समय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. कोयला खदान के फिर से खोले जाने की खबर से स्थानीय लोगों के चेहरे फिर से खिल गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोल ब्लॉक मामले में ईडी ने तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति की अटैचयह भी पढ़ें- कोयला घोटाला: नवीन जिंदल सहित 14 आरोपियों को मिली जमानत
जिले के लोगों के लिए जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. जिले के अमड़ापाड़ा में बीते 4 साल से बंद पड़े पचवाड़ा नार्थ कोल ब्लाक को चालू करने की योजना बना ली गई है. इसके लिए विशुनपुर व परियोजना क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मदद से बीजीआर कंपनी ने खदान से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2015 से पाकुड़ के पचवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक को बंद कर दिया गया था. कोल ब्लाक बंद होने से जिले की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. इलाके के लोगों को पिछले साढ़े तीन साल से अधिक समय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. कोयला खदान के फिर से खोले जाने की खबर से स्थानीय लोगों के चेहरे फिर से खिल गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोल ब्लॉक मामले में ईडी ने तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति की अटैचयह भी पढ़ें- कोयला घोटाला: नवीन जिंदल सहित 14 आरोपियों को मिली जमानत