को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक पेशे से इंजीनियर है, जबकि दूसरा होटल मालिक का बेटा है. पुलिस ने इनके पास से कम्प्युटर, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, बैंक से जुड़े कागजात, रुपया गिनने की मशीन, दो मोबाइल समते सट्टेबाजी से संबंधित अन्य कागज बरामद किये हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़ में करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी चल रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने दो स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की. दोनों स्थान से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. एक का नाम श्यामदत्त शुक्ला है, जो पेशे से इंजीनियर है. दूसरा, नुरुल हसन, जो होटल कारोबारी का बेटा है. पुलिस की माने को इनके तार बंगाल से जुड़े हुए हैं. बंगाल से 50 लाख रुपये लेकर एक सट्टेबाज पाकुड़ आने वाला था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने के कारण वह झांसा देकर बच निकला.
एसपी सुनील भाष्कर ने बताया कि पाकुड़ में 10 से अधिक युवक सट्टेबाजी के धंधे में लिप्त हैं. इन युवकों के साथ कई सफेदपोश भी जुड़े हुए हैं. ये लोग आईपीएल मैच के दौरान करोडों रुपये का सट्टा लगाते हैं. एसपी के मुताबिक इनका मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के एक बड़े शहर में शरण लिया हुआ है. पुलिस उसतक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 08, 2019, 17:49 IST