का आयोजन हुआ. इसमें प्रधानमंत्री मोदी के यूपी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. इस अवसर पर डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू समेत कई लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में दो करोड़ 11 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. दो महिलाओं को टैबलेट और मोबाइल भी दिये गये. दोनों स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला शरीक हुईं. इस दौरान प्रधानमंत्री के प्रोग्राम का सीधा प्रसारण देख कर महिलाएं काफी खुश नजर आईं. इन महिलाओं को जीवन में आगे बढने और रोजगार से संबंधित पीएम की बातें काफी प्रभावित किया.
प्रखंड स्तर पर भी पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया. इसमें गांव- गांव की महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री की बातों को अपने जीवन में अमल में लाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 08, 2019, 17:14 IST