रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल
पाकुड़. झारखंड के पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. सनकी बेटे ने पहले पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी, फिर 3 अन्य लोगों को कुल्हाड़ी से घायल कर दिया. बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तिलयपाड़ा पहाड़ के ऊपर टोला गांव की है.
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी सिंघे पहाड़िया ने अपने पिता सीता पहाड़िया को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी ने गांव के ही एक महिला सीता पहाड़िन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर गांव के ही राजा पहाड़िया के पुत्री बुधनी पहाड़िन एवं सुनील पहाड़िया के पुत्री दानिया पहाड़िन को भी कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. अंत में आरोपी ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से कमजोर था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चला पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Pakur news