चैक पोस्ट पर पैसे की उगाही करते व शराब पीते कामेश्वर दुबे
रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल
पाकुड़. पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के रानीपुर चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से उगाही और शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, चैक पोस्ट पर खुलेआम उगाही का चार व शराब पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सभी वीडियो एक ही शख्स का है. चेकपोस्ट स्टॉफ कामेश्वर नाथ दुबे एक वीडियो में शराब पीते दिख रहा तो अन्य चार में वाहन चालकों से पैसे की उगाही कर रहा है.
किसी ने दोनों वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी ने कामेश्वर नाथ दुबे को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार कामेश्वर नाथ दुबे हिरणपुर अंचल में लिपिक के पद पर कार्यरत था. पिछले कुछ दिनों से वह रानीपुर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त था. यहां उसके बारे में लगातार घूस लेने की शिकायत आ रही थी.
खुलेआम पैसे की उगाही
वीडियो में दिख रहा है कि कामेश्वर नाथ दुबे वाहन चालकों से खुलेआम पैसे की उगाही कर रही है. चालक उसके हाथ में पैसे देते हैं और वह अपनी जेब में रख लेता है. वहीं, एक वीडियो चेकपोस्ट में सरेआम में ग्लास में शराब लेकर पीते हुए दिख रहा है.
डीसी ने किया निलंबित
इससे पहले भी कामेशर नाथ दुबे का रिश्वत मांगने का उसका एक ऑडियो वायरल हुआ था. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद डीसी वरुण रंजन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. उन्होंने जांच के बाद प्रथम दृष्टया मामले को सही पाते हुए कामेश्वर नाथ दुबे को निलंबित कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, Jharkhand Police, Pakur news, Pakur police, Video Viral