पाकुड़ के मंगलापाड़ा गांव में बुधवार की सुबह एक घर से काफी बदबू आने पर पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खटखटाया. लोगों में चर्चा थी दो दिन से घर का दरवाजा अंदर से नहीं खुला है. इसी दौरान कुछ ग्रामीणो ने खिड़की से ताकझांक की तो घर के अंदर एक शव झूलता हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि
ग्रामीणों ने नगर थाना पुलिस को बताया कि आलुवेश टुडू ने दो शादी की थीं. उसकी पहली पत्नी शादी के बाद पति के साथ नहीं रहती थी. मजबूर होकर आलुवेश टुडू ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी की सूचना मिलते ही पहली पत्नी भी आ धमकी. दोनों में काफी विवाद हुआ. आलवेश टुडू दोनों पत्नी के साथ रहने लगा लेकिन परिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.
गांव में पंचायत हुई तो उसके हुकुम पर दूसरी पत्नी को वापस मायके भेज दिया गया. पहली पत्नी के साथ रहने लगी लेकिन उससे लगातार विवाद चलता रहा. मामला महिला थाना तक पहुंचा. पहली पत्नी से आलुवेश काफी परेशान था. इससे उसके दो बच्चे भी थे. दो दिन पहले आलुवेश की पहली पत्नी सारा सामान लेकर मायके चली गई.
इसके बाद से आलुवेश टुडू को भी किसी ने नहीं देखा. आज घर से बदबु के साथ उसकी मौत का मालला उजागर हुआ. पुलिस दोनों बिन्दु पर जांच कर रही है कि आलुवेश टुडू की
कर ली. मृतक के कान से खून निकलने सहित कई प्रमाण पुलिस को संदिग्ध परिस्थिति वाले मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2019, 22:28 IST