और 11 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-कोटलपोखर मुख्य सड़क के सेजा गांव के पास की है, जहां 35 साल के फंटू घोष मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी और बच्ची के साथ पाकुड़ से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सेजा गांब के पास से तेज रफ्तार से रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस के मुतबिक मृतक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के बगदबड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचंकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 12, 2019, 11:03 IST