रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल
पाकुड़. झारखंड के पाकुड़ जिले में दो बच्चों की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला समाने आया है. घटना जिले के अमड़ापाड़ा थानाक्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला की है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने दोनों बच्चों की एक-एक आंख निकाल ली.
घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि प्रेम मरांडी की 10 वर्षीय बेटी मर्शिला मरांडी और 8 साल का बेटा बाबूलाल मरांडी की अपने ही रिश्तेदार ने हत्या कर दी. हत्या कर दोनों बच्चों की एक-एक आंख निकाल ली.
जानकारी के अनुसार आरोपी रिश्तेदार दोनों बच्चों को गुरुवार करीब 4 बजे घर से बुलाकर धान के खलिहान के पास ले गये थे. इधर पूरा परिवार रातभर दोनों बच्चों का खोजते रहे, लेकिन कोई पता नही चला. शुक्रवार सुबह खलिहान के पास दोनों बच्चों की लाश मिली. पुलिस हत्या के आरोपी के माता-पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हत्या की घटना पर ग्रामीण उग्र हो गये. इस बीच एसपी एसपी जनार्दनन, एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. एसपी एचपी ने हत्यारा की जल्द गिरफ्तार का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया. घटना की छानबीन के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाया गया. एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश और जमीनी विवाद में दोनों बच्चों की हत्या की आशंका है. मामले की छानबीन चल रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news, Pakur news