होम /न्यूज /झारखंड /Covid Update: झारखंड में कोरोना के 125 नए केस, रांची में एक मरीज की हुई मौत

Covid Update: झारखंड में कोरोना के 125 नए केस, रांची में एक मरीज की हुई मौत

झारखंड के रांची में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड के रांची में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है (सांकेतिक तस्वीर)

Jharkhand Active Corona Cases: झारखंड में पिछले 24 घंटे में 132 कोरोना संक्रमित मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या ने 602 क ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. 9 जुलाई को 125 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है. इसमें सबसे अधिक जमशरांची में हैं. झारखंड में दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार 9 जुलाई को 7416 सैंपल की जांच हुई. इसमें 125 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, रांची में एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो हुई है. जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई को 125 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, 64 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं. शनिवार को सबसे अधिक 77 संक्रमित रांची में मिले हैं. इसके अलावे जमशेदपुर में 11, चतरा में 1, देवघर में 2, हजारीबाग में 16, दुमका में 1, गिरिडीह में 1, गोड्डा में 7, कोडरमा में 1, लातेहार में 3, रामगढ़ में 2, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि 7 जुलाई को राज्य में 102 और 8 जुलाई को 132 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.

झारखंड में अभी तक 02 करोड़ 21 लाख 84 हजार 743 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जिसमें जिसमें 02 करोड़ 21 लाख 83 हजार 581 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें अबतक 04 लाख 36 हजार 282 सैंपल पॉजिटिव मिला. इनमें से 04 लाख 30 हजार 539 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. अब तक 5321 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.

Tags: Corona Case, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें