बराकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल रद्द
रिपोर्ट : शशिकांत ओझा
पलामू. डाल्टनगंज होकर चलने वाली बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इस गाड़ी का परिचालन दिसबंर माह से बंद है. इसे पहले 28 फरवरी तक कैसिंल किया गया था. लेकिन अब इसे पूरे मार्च के साथ-साथ 28 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इससे बरकाकाना-वाराणसी रूट के सवारियों की परेशानी बढ़ गई है.
दरअसल, वाराणसी यार्ड के रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने गाड़ी संख्या 03360/3359 वाराणसी-बराकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहित वाराणसी से विभिन्न रूट पर चलने वाली कुल 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. होली के वक्त इस गाड़ी के नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
होली के अवसर पर भारी संख्या में लोग नाते-रिश्तेदार के यहां आते-जाते हैं. ऐसे में यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे समय में लोगों को स्पेशल ट्रेन का आस रहता है. लेकिन इस बार पहले से चल रही ट्रेन ही नहीं चलने वाली है.
गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बराकाकाना स्पेशलगाड़ी सं. 03359 बराकाकाना-वाराणसी स्पेशलगाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-शक्तिनगर/सिंगरौली एक्सप्रेसगाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेसगाड़ी सं. 03649 बक्सर-वाराणसी स्पेशलगाड़ी सं. 03650 वाराणसी-बक्सर स्पेशल
.
Tags: Indian railway, Palamu news, Train Canceled