रिपोर्ट- शशिकांत ओझा
पलामू. इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर से कलाकार शामिल होने पहुंचे. 19 मार्च को शिवाजी मैदान में बिहार की फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का लोक गीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन में पलामू वासियों का प्यार पाने के लिए नेहा सिंह राठौर पहुंची.
बता दें की कार्यक्रम में देश भर से आए कलाकार द्वारा अपनी-अपनी कल का जोहर दिखाया. इस कार्यक्रम में देश भर के 20 प्रांतों के प्रतिनिधि और संस्कृति पलामू पहुंची. कार्यक्रम के पहले दिन देश के जाने माने सूफी गायक मीर मुख्तियार अली ने जलवा बिखेरा तो वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन शिवाजी मैदान में भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने समाज की समस्या पर आधारित कई लोक गीत गाए.
नेहा सिंह राठौर ने न्यूज18 लोकल को बताया कि मैं बिहारी की रहने वाली हूं और उत्तर प्रदेश में ससुराल है. उन्होंने कहा कि मैं समाज की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी पर सवाल और व्यंग को लोक गीत के माध्यम से प्रस्तुत करती हूं. आज के समय में देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की समस्या है.
इससे पहले नेहा सिंह राठौर के कई गीत वायरल हुए है. आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार राज्य के कैमूर जिले की रहने वाली है. इनका गीत बिहार में का बा, यू पी में का बा, यू पी में का बा पार्ट 2 समेत कई गीत गा चुकी है. नेहा राठौर का गीत काफी वायरल होता रहा है. वह भोजपुरी भाषा में गीत गाती है.
.
Tags: Bjp government, Jharkhand news, Palamu news, Unemployment, Unemployment in India
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी