होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड के पलामू में हाथियों का कहर, 2 लोगों को पटककर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

झारखंड के पलामू में हाथियों का कहर, 2 लोगों को पटककर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

Nalamu News: दूसरी घटना किशुनपुर गांव से सटे पछियारी जपला का है. जहां सुबह शौच के लिए खेत पर गए मनोज राम हाथियों की चपे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शशिकांत ओझा

पलामू. पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में 15 हाथियों का झुंड गुरुवार तड़के सुबह से उत्पात मचा रहा है. दो अलग-अलग गांव में अहले सुबह खेत पर गए दो लोग हाथियों की चपेट में आ गए. हाथियों ने कुचलकर इनकी जान ले ली. जंगली जानवर के उत्पात से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. वन विभाग की टीम हाथियों पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि हाथी बिहार के औरंगाबाद के जंगल से पलामू पहुंचा है. हाथियों का झुंड दक्षिण दिशा की ओर बढ़ रहा है.

दरअसल, दंगवार ओपी क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय बंसी मेहता सुबह 5 बजे खेत पर गए थे. वहां फसल का पटवन कर रहे थे. उसी दौरान अचानक आए हाथियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. हाथियों ने अपने सुर ने उन्हें कई बार जमीन पटका. जिससे वह बूरी तरह घायल हो गए. हाथियों से वहां से हटने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें हुसैनाबाद अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरी घटना किशुनपुर गांव से सटे पछियारी जपला का है. जहां सुबह शौच के लिए खेत पर गए मनोज राम हाथियों की चपेट में आ गया. हाथियों ने उन्हें पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वन विभाग देगा मुआवजा
इस संबंध में मोहमदगंज वन प्रक्षेत्र के वनरक्षी मिथिलेश कुमार ने News18 Local को बताया कि हुसैनाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों से इलाके में हाथियों के उत्पात की सूचना मिली है. दो लोगों की मौत की बात सामने आई है. वन विभाग की टीम हाथियों को पकड़ने के मुहिम में जुट चुकी है. हाथी से मौत की पुष्टि के बाद पीड़ित परिवार को वन विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Tags: Forest department, Jharkhand news, Jharkhand Police, Palamu news, Terror of elephants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें