रिपोर्ट – शशिकांत ओझा
पलामू. पलामू में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट मेला लगा है. जहां हाथों से बने क्राफ्ट मैटेरियल मिल रहे हैं. इस क्राफ्ट मेले में 50 से अधिक स्टॉल बनाए गए हैं. जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से दुकानदार आए हैं. यह क्राफ्ट मेला पलामू जिले के शिवाजी मैदान में लगाया गया है.
मेले में अलग अलग राज्यो की खास वस्तुएं लाए गए है. कश्मीरी कुर्ती से लेकर बनारसी साड़ी, राजस्थानी कुर्ती, कश्मीरी शाल, राजस्थानी जुटी, महिलाओं कर लिए खासकर कश्मीरी सूट, समेत फिरोजाबाद की चूड़ियां, वहीं राजस्थानी आंचार से लेकर तमिलनाडु का खास मशाला और सहारनपुर फर्नीचर समेत अन्य सामान मौजूद हैं.
क्राफ्ट मेले में ये है खास
राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट मेला के आयोजक गौरव कुमार ने कहा कि इस मेले की शुरुआत 28 जनवरी से हुई है जोकि 19 फरवरी तक जारी रहेगा. खरीदारों की रुचि के आधार पर डेट बढ़ाया भी जा सकता है. हमारे यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के सामान मिल रहे हैं.
महिलाओं के लिए खासकर राजस्थानी साड़ियां, बनारसी साड़ियां, बनारसी कुर्ती, कश्मीरी कुर्ती, डिजाइनदार फिरोजाबाद की चूड़ियां उपलब्ध हैं. जिन महिलाओं को बाहर जाने का मौका नहीं मिलता है उनके लिए एक ही छत के नीचे सभी तरह के समान उपलब्ध हैं.
कई तरह के अचार उपलब्ध
हमारे पास किचेन से लेकर फर्नीचर तक का सामान सस्ते दामों में उपलब्ध है. कश्मीरी कुर्ती का दाम 250 से 10,000 रुपये तक है. वहीं तमिलनाडु के मधुरई से खास सब्जी मसालें भी सस्ते दामों में मिल रहे हैं. महिलाओं के लिए हाथों के बने पंजाबी जुती 400 से 500 रुपए तक, कश्मीरी शाल और साड़ी 500 से 5000 तक, जयपुर की ज्वेलरी 250 रुपए में, फिरोजाबाद की चूड़ी 50 रुपए से लेकर 350 तक, वही राजस्थानी आंचार बेस्ट आंचार में से बांस का आंचार, लहसून अदरक, राजस्थानी मिर्ची अचार समेत आंवला, मुरब्बा, 100 रुपए के जी मिल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news