नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन
मंडल डैम को लेकर संघर्ष यात्रा के सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मंगलवार को पलामू पहुंचे. जहां हैदर नगर प्रखंड के परता गांव में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान बिजली और नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी और पानी को दूसरे राज्यों को देने पर तुली हुई है. ऐसे में झारखंड के लोगों को क्या मिलेगा? बतौर हेमंत ये इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के मुख्यमंत्री बाहरी हैं. बाहर से लोटा और लाठी लेकर आए थे और अब उसी लाठी से यहां के लोगों को हांक रहे हैं.
संघर्ष यात्रा के सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष ने गढ़वा के कांडी प्रखंड मैदान में भी सभा की. यहां पर भी उन्होंने सीएम और रघुवर सरकार पर हमला बोला. बीजेपी पर वार करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बीते 18 सालों में झारखंड में उन्हीं लोगों ने सबसे ज्यादा राज किया, जो अलग झारखंड राज्य के धुर विरोधी थे. बतौर हेमंत बीजेपी के राज में यहां के मूलवासी और आदिवासियों को कभी भला नहीं हो पाएगा.
बता दें कि मंडल डैम परियोजना के खिलाफ जेएमएम ने 12 से 16 जनवरी तक पलामू प्रमंडल में संघर्ष यात्रा निकाली. जेएमएम का आरोप है कि इस परियोजना से झारखंड से ज्यादा बिहार को लाभ मिलेगा. गत पांच जनवरी को पीएम मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. पार्टी संघर्ष यात्रा को राज्यभर में निकालने की तैयारी में है.
इनपुट- शैलेश व नीलकमल
ये भी पढ़ें- गढ़वा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की बिगड़ी तबीयत, ठंड लगने व ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत
मंडल डैम को लेकर बोले हेमंत- डूब जाएगा शहीद नीलांबर-पीतांबर का गांव, सरकार को चिंता नहीं
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Palamu news
अब WhatsApp पर मिलेगा मेट्रो टिकट, कतार में लगने की झंझट से मिला छुटकारा, बेहद आसान है बुकिंग का तरीका
डायरेक्टर के साथ कोई नहीं करना चाह रहा था काम, सलमान की हुई फिल्म में एंट्री, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल