Jharkhand Weather Alert: झारखंड के 11 जिलों में अगले 3 दिन भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. (सांकेतिक तस्वीर)
रांची. झारखंड में मार्च महीने में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राज्य के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मध्य झारखंड के राज्य के दक्षिणी, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी भाग के विभिन्न जिलों में 3 दिनों तक लू की स्थिति बनेगी. मौसम केंद्र रांची की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 11 जिलों में 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लू चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मगर इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इधर, बीते 24 घंटों में सबसे उत्तम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा जिले का रहा. जबकि, सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस गढ़वा जिले का रहा.
जानें किस-किस जिले में है लू का अलर्ट
29 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिलों के साथ इनके आसपास इलाके
30 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम और इन जिलों के आसपास के इलाके
31 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम सहित चाईबासा
लू के दौरान बरतें सावधानी
पिछले 24 घंटों में गोड्डा झारखंड का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस अवधि के दौरान डाल्टनगंज का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लू के प्रभाव पर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि इससे शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिए मध्यम स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसने लोगों को पर्याप्त पानी पीने, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने और सिर को कपड़े, टोपी या छतरी से ढकने की सलाह दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heat Wave, Jharkhand weather News, Weather Alert
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS