रिपोर्ट – शशिकांत ओझा
पलामू. जिले के नीलांबर पीतांबर पूर निवासी प्रवेश दुबे की लव स्टोरी पर फिल्म बन रही है. इसकी शुटिंग पलामू में ही की जा रही है. फिल्म में गुमला की रहने वाली व 2020 की मलिका ई अवार्ड मिस वर्ल्ड रह चुकी परी पासवान लीड रोल कर रही है. दरअसल यह लव स्टोरी परी पासवान को काफी बेहतरीन लगी और वो इस फिल्म में आने से खुद को रोक नही पाई. उनकी जिंदगी का भी दास्तां कुछ फिल्म की स्टोरी से भी मिलता जुलता है.
इवेंट कंपनी खोलने के बाद शुरू की थी माडलिंग
मिस वर्ल्ड परी पासवान ने बताया की उनका बचपन से सपना एक आईएएस अधिकारी बनने का था. परी के पिता पुलिस विभाग में थे और पिता भी चाहते थे कि बेटी आईएएस बने. मगर परी को बचपन से एक्टिंग में भी रुचि थी. परी 12th करने के बाद रांची चली गई और वहां इवेंट कंपनी में काम करने लगी. उसके बाद धीरे धीरे अपनी एक इवेंट कंपनी खोली. जिससे उनमें और कॉन्फिडेंस डेवलप हुआ. इसके बाद परी को लगा कि वह मॉडलिंग कर सकती है.
बालीवुड में भी दें चुकी हैं आडिशन
परी को शुरू से परिवार का सपोर्ट मिल रहा था. उन्होंने 2017 में रांची में इवेंट कंपनी की शुरुआत की और दो वर्षो में ही 2019 में वीवीएन मिस यूनिवर्स बनी. जिसके बाद अगले वर्ष 2020 में मलिका ई अवार्ड मिस वर्ल्ड बनी. जिसके बाद भाभी जी घर पर है सीरियल के लिए ऑडिशन दी हालाकि कोरोना के कारण घर वापस आ गई. उसके बाद वर्ष 2021 में लखनऊ में आयोजित बेस्ट मॉडल ऑफ द इयर का खिताब भी जीत चुकी है.
उन्होंने कहा कि फिल्म की शुटिंग पलामू में करने का मुख्य मकसद झारखंड व बिहार के कलाकारों को प्रमोट करना और सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित राज पंडित द रीयल लव स्टोरी को प्रमोट करना. आपको बता दें की परी अबतक बहुत सारे एल्बम भी निकाल चुकी है. परंतु इनकी यह पहली फिल्म होगी. जिसमें लीड रोल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news